बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सफल उद्भेदन

वाहन जांच अभियान के दौरान मिली सफलता

बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सफल उद्भेदन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष पु०नि० मुकेश कुमार वर्मा होली के अवसर पर विशेष अभियान के दौरान कल दिनांक 19.03 2022 को दोपहर 12:00 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 193/2021 दिनांक-25/09/2021 धारा-392 भा०द०वि० में लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति माधोपुर के तरफ से आने वाला है उक्त सूचना के आलोक में पुलिस बल के सहयोग से माधोपुर फोरलेन पुल के नीचे घेराबंदी किया इस क्रम में माधोपुर के तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से काफी तेजी से फोरलेन की ओर आ रहा था जिसे पकड़ने हेतु घेराबंदी में लगाए गए पुलिस बल को इशारा किया और उसे योजनानुसार घेरा आ गया उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस बल को देखकर अपने वाहन को यूटर्न लेते हुए भागने लगा जिसे साथ के रहे सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा अपना नाम विरंजन कुमार उर्फ हनुमान उम्र 26 वर्ष पिता धर्मवीर सिंह साकिन लक्ष्मणपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बताया उक्त पकड़ाए व्यक्ति से उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को सितंबर 2021 में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से अपने सहयोगी प्रवीण कुमार उर्फ दिलीप पिता कौशल किशोर सिंह साकिन चौड़ा थाना दनियावां जिला पटना एवं अंगेश कुमार पिता राजीव कुमार वर्मा साकिन हरदास बीघा थाना खुसरूपुर जिला पटना के साथ मिलकर पटना की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रोककर पिस्टल के भय दिखाते हुए उसके मोटरसाइकिल BR01EX-3885 पल्सर 125 सी०सी० को लूट लिया था इस प्रकार गिरफ्तार अभियुक्त एवं लूटी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी से बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 193/2021 दिनांक-25.09.2021 धारा-392 भा०द०वि० का सफल उद्भेदन हुआ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1