शराब का सेवन कर उधम मचाने वाले 5 लोगो को मध निषेध विभाग की पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिन इलाकों से शराबियों के उधम मचाया जाने की शिकायत मिलती है। वहां विभाग का विशेष ध्यान होता है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना थाना चौक के पास शराब के नशे में उधम मचा रहे 5 लोगों को मध निषेध विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।रविवार के दिन विभाग की पुलिस गश्ती के क्रम में कई वाहन के साथ अचानक आ धमका और शराब के नशे में धुत 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।जिन इलाकों से शराबियों के उधम मचाया जाने की शिकायत मिलती है। वहां विभाग का विशेष ध्यान होता है।वहीं दूसरी तरफ बाढ़ थाना की पुलिस ने शराब के नशे में उधम मचा रहे बिचली मलाही गांव निवासी मंटू राम को शराब के नशे में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






