पुलिस ने एक टोटो वाहन पर ले जाये जा रहे 168 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
रुकने का इशारा करने पर तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस बल के सहयोग से टोटो को पकड़ लिया गया।

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--जिले नक्सल थाना बन्नूबंगीचा की पुलिस ने 168 लीटर महुआ शराब और एक टोटो को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया।थाने के अवर निरीक्षक पुलिस बल के साथ बीते रात्रि में गश्ती पर थे,तभी सूचना मिली कि सिमरातरी कोडासी की तरफ से श्रृंगी ऋषि के रास्ते एक टोटो से दो व्यक्ति शराब लेकर जाने वाले हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस जलप्पा स्थान मोड के पास रुकने का इशारा करने पर तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस बल के सहयोग से टोटो को पकड़ लिया गया। वही नक्सल थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि पूछताछ करने पर दोनों तस्करों ने अपना नाम संजय कुमार पेसर पप्पू सिंह एवं रोहित कुमार पेसर राधेश्याम मंडल दोनों साकिन सिंगारपुर, थाना सूर्यगढ़ा बताया।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






