वाणिज्य महाविद्यालय वर्ष 1980 से 84 के पूर्ववर्ती छात्रों का अद्भुत समागम 26 फरवरी को होगा

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण करमजीत कौर ढिल्लों होगी।

वाणिज्य महाविद्यालय वर्ष 1980 से 84 के पूर्ववर्ती छात्रों का अद्भुत समागम 26 फरवरी को होगा
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना-- विश्वविद्यालय अंतर्गत वाणिज्य महाविद्यालय वर्ष 1980 - 84 के पूर्ववर्ती छात्रों का अद्भुत समागम 26 फरवरी को कपिल एलेवन होटल बंदर बगीचा पटना में होने जा रहा है।इस समागम में कई कोऑपरेटर्स, शिक्षाविद, कलाकार ,सरकारी सेवारत ,व्यवसायिक ,समाज सेवा और पत्रकारिता से जुड़े पूर्ववर्ती छात्रों का जमघट होने जा रहा है इस जमघट में न केवल लोग एक दूसरे से रूबरू होंगे बल्कि अपने बीते हुए क्षणों को याद कर रोमांचित भी होंगे , बीते हुए लम्हो की कसक साथ भी होगी.,...सभी अपने यादगार कला को समेटे हुए अपने दिल का उद्गार व्यक्त करेंगे कुछ शेर शायरी गीत संगीत हास्य परिहास का माहौल भी रहेगा एक साथ स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया जाएगा और जीवनसंगिनी के साथ आए हुए सभी मित्रगण पुरानी यादों में सराबोर हो जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण करमजीत कौर ढिल्लों होगी। कार्यक्रम की तैयारी में विकास नाथ तिवारी मनोज कुमार रोहित सिंह संदीप झुनझुनवाला आदि जी जान से लगे हुए हैं।
इस कार्यक्रम में बिहार ही नहीं अन्य कई प्रदेशों में कार्यरत साथी गण एक दूसरे से मिलने की छटपटाहट तमन्ना को लेकर यहां एकत्रित हो रहे हैं।जाने कहां गए वो दिन ........ इस महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य स्वर्गीय  डा.पद्मदेव नारायण शर्मा विधान पार्षद जिनके महाविद्यालय में प्रवेश करते छात्रों में हड़कंप मच जाता था भय का वातावरण व्याप्त हो जाता था अनुशासन प्रिय और कर्तव्यनिष्ठ अभिभावक के रूप में भी उनकी याद से कोई भी वंचित नहीं रह पायगा। हथुआ छात्रावास के साथियों का रोमांचक यादें सरस्वती पूजा में जेपी के हाथों का कलात्मक चित्र और विसर्जन के समय बराती जैसा माहौल दूल्हे राजा के साथ जेडी विमेंस कॉलेज के हॉस्टल तक जाकर एक अद्भुत नजारा जेहन में अब भी रोमांचित करता है बड़ी दुश्मन है वो मेरी उलझन है व बड़ा तड़पाती है दिल तरसाती है ए खिड़की जो बंद रहती है...... शोले फिल्म के वीरु की भूमिका में छात्रावास के जल मीनार से अद्भुत अभिनय का नजारा, मटरगस्ती, रैगिंग, छात्र संघ का चुनाव आदि कुछ यादें....

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
1
wow
2