अभ्यास मध्य विद्यालय के सामूहिक रसोई केंद्र में नही मिल रहा गरीबो को गुणबत्ता पूर्ण भोजन ।

The poor are not getting quality food in the collective kitchen center of Abhyas Middle School

अभ्यास मध्य विद्यालय के सामूहिक रसोई केंद्र में नही मिल रहा गरीबो को गुणबत्ता पूर्ण भोजन ।

शेखपुरा-(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-कोबिद19 महामारी को लेकर जहाँ पूरे राज्य में राज्य सरकार के द्वारा गरीबो के लिए मुफ्त भोजन उपलब्ध कराए जाने को लेकर बिहार सरकार ने हर जिले में सामूहिक रसोई का शुरुआत किया है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।,मामला है शेखपुरा शहर स्थित अभ्यास मध्य विधालय का जहाँ सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सामूहिक रसोई केंद्र की शुरुआत गरीबो को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराए जाने को लेकर किया गया है। लेकिन यहाँ पर खाना खाने आये गरीब बताते है कि कभी चावल अधपका मिलता है तो कभी दाल और कभी सब्जी ऐसे में अधपका खाना खाने से लोगो मे बीमार होने का डर भी व्याप्त है।लेकिन गरीबी और लॉक डाउन की मार झेलने बाले गरीबो को मजबूरन यह भोजन खाना पड़ रहा है।ऐसे में सरकार द्वारा शुरू की गई रसोई केंद्र में अगर गुणबत्ता पूर्ण भोजन नही मिल रहा हो तो गरीब आखिर क्या करे। हालांकि पूछे जाने पर रसोई केंद्र के इंचार्ज विशुनदेव यादव राजस्व कर्मचारी ने कहा कि यहां पर गरीबो के लिए दोनों बक्त दाल चावल और सब्जी बनाई जा रही है। और हर गरीबो को खाना उपलब्ध कराया जा रहा। हर दिन दोनो समय सुबह शाम 70से 75 लोग भोजन करने आते है। उन्हें भोजन कराया जा रहा है। लेकिन सबाल यह उठता है की अगर सरकार गरीबो को गुणबत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराये जाने के लिए राशि खर्च कर रही है तो गरीबो को गुणबत्ता पूर्ण भोजन यहां के अधिकारियों द्वारा क्यों नही उपब्ध कराया जा रहा है।जरूरत है कि जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में ले और अभ्यास मध्य विधालय स्थित रसोई केंद्र का सही से जांच करे। ताकि गरीब परिबार को गुणबत्ता पूर्ण भोजन मिल सके और किसी मे बीमारी का भय नही हो।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0