पुलिस ने नक्सली सहयोगी रामजी यादव को किया गिरफ्तार

घर पर फायरिंग करते हुए घर में घुसकर जबरन फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने नक्सली सहयोगी रामजी यादव को किया गिरफ्तार

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--एसपी पंकज कुमार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम में शामिल एसएसबी नवरतनपुर कजरा, बन्नूबंगीचा,एसटीएफ बसुआचक एवं जिला पुलिस के साथ चानन एवं नक्सल थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाका बासकुंड, सतघरवा, कछुआ एवं दरगाह टोला होते हुए महुलिया क्षेत्र पहुंची।तो उसी दरम्यान छापेमारी टीम को संदेहास्पद स्थिति एक व्यक्ति दिखाई दिया तो सुरक्षा बल को देखकर छिपते हुए भागने लगा।तभी पुलिस ने खदेडकर पकड़ा। पुलिस पूछताछ के बाद उसकी पहचान देवन यादव उर्फ डेगन यादव उर्फ रामजी यादव पेसर स्वर्गीय बासुदेव यादव साकिन महुलिया थाना चानन के रूप में हुई है।जो आत्मसमर्पित नक्सली बालेश्वर कोडा ,नक्सली कमांडर अरविंद यादव, रावण कोडा का मुख्य सहयोगी रहा है। बीते वर्ष जनवरी 2022 में नक्सली संगठन अपने दस्ता के साथ हथियार से लैस होकर भारी संख्या में चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव को घेर कर दहशत फैलाते हुए महुलिया गांव निवासी रामजी यादव पेसर स्वर्गीय पर्याग यादव  एवं उसके पुत्र धर्मवीर कुमार को रात्रि में उनके घर पर फायरिंग करते हुए घर में घुसकर जबरन फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया था।जिसमें कुल 30 नामजद नक्सली शामिल थे। इस कांड का देवन यादव उर्फ डेगन यादव उर्फ रामजी यादव प्राथमिक अभियुक्त रहा है। उक्त जानकारी एसपी पंकज कुमार ने को प्रेस वार्ता कर दी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0