पत्रकार पर जानलेवा हमला करने एवं सोपेंद्र यादव हत्याकांड का मास्टरमाइंड संतोष यादव गिरफ्तार

दिलीप ने सिकंदरा के ही धीरज कुमार को हथियार देकर 20 हजार रुपये की सुपारी पत्रकार की हत्या करने के लिए दी थी।

पत्रकार पर जानलेवा हमला करने एवं सोपेंद्र यादव हत्याकांड का मास्टरमाइंड संतोष यादव गिरफ्तार

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट:-लखीसराय के हलसी प्रखंड के दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार अवधकिशोर पर हत्या की नीयत से बीते 14 सितंबर को दिन दहाड़े की गई फायरिंग मामले में पुलिस की एसआईटी ने घटना के मास्टरमाइंड संतोष यादव को जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैराकादो गांव से गिरफ्तार कर लिया है। संतोष यादव हलसी थाना क्षेत्र के धीरा गांव का रहने वाला है। वह अपने गांव के ही सोफेंद्र यादव हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड था। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संतोष यादव से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसको लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी एवं खुद के बचाव को लेकर उसने पत्रकार अवधकिशोर की भी हत्या की योजना अन्य अपराधियों के साथ मिलकर बनायी थी। जानकारी अनुसार पत्रकार अवधकिशोर यादव पर फायरिंग मामले में दो शूटर दिलीप कुमार और धीरज कुमार को जमुई जिले के सिकंदरा क्षेत्र से पिस्टल,तीन कारतूस और एक बाइक के साथ गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। साथ ही साथ धीरा गांव से लाइनर महिला मुस्कान कुमारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि धीरा में 10 अगस्त 2023 को किसान सोफेंद्र यादव की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी। उक्त हत्याकांड का मास्टरमाइंड संतोष यादव है। इस घटना के बाद इसने पत्रकार अवधकिशोर यादव की हत्या की साजिश अपने रिश्तेदार जमुई जिले के सिकंदरा के दिलीप कुमार के साथ मिलकर साजिश रची। दिलीप ने सिकंदरा के ही धीरज कुमार को हथियार देकर 20 हजार रुपये की सुपारी पत्रकार की हत्या करने के लिए दी थी। लेकिन, हलसी के प्रेमडीहा में उसके द्वारा की गई फायरिंग में पत्रकार अवध किशोर यादव बाल-बाल बच गए थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0