पिता ने बेटी की शादी में अपनों से मांगी मदद में खाई ठोकर, तो पटना के डॉक्टर ने की मदद।

Father sought help from his loved ones in daughter's wedding, then Patna's doctor helped.

पिता ने बेटी की शादी में अपनों से मांगी मदद में खाई ठोकर, तो पटना के डॉक्टर ने की मदद।
पटना- (के . के पांडेय ) राजधानी पटना में ऐसे तो डॉ के नाम पर लोगो का नजरिया गलत ही होता है। परंतु एक कहावत यह भी है ,कि सभी एक तरह के नही होते, यानी अलग अलग वस्तुओ को तौलने के लिए अलग अलग प्रकार का यंत्र होता है। उसी प्रकार लोगों का वक्तित्व भी अलग -अलग होते है। 
जी हाँ हम बात कर रहे है, पटना के जाने माने डॉ विजय राज सिंह जी का जो डॉक्टरी के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य करते ही है, और अपने कर्तव्यओ के चलते वह सुर्खियों भी बटोर रहे है , डॉ राज का मानना है कि प्रत्येक वेक्ति में सामाजिक भावना होना जरूरी है, तभी समाज मे सुख,शांति, और खुशी का माहौल होगा औऱ देश प्रगति करेगा।
आपको बता दें कि इसी तरह डॉ राज का दरियादिली का ताजा मामला 16/1/2020 का है , जब एक पिता अपनी बेटी की शादी के लिए पैसों की कमी के कारण दर-दर भटक रहे थे, तो उनका मुलाकात किसी तरह डॉ विजय राज सिंह से हुई, उक्त पिता का दर्द सुनकर डॉ राज ने 51 हजार की आथिर्क मदद उक्त बेटी के पिता को किया। डॉ राज ने इस प्रकार कई  लोगो को मदद की है ,जो लोगो के लिए प्रेरणा है।
हमे होती है खुशी /डॉ राज ने सहायता करके अपने पोस्ट में लिखा जो सराहनीय पहल है ,बहुत ही खुशी होती हैं जब हम सब किसी कमजोर भाइयो के बेटी या बहन की शादी में मदद करते है , आज एक भाई मेरे पास आये , और अपनी बेटी के शादी के लिए सहयोग के लिए कहे , तो मैंने उस भाई को अपने ट्रस्ट नेशनल सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के एकाउंट से यथा सम्भव Rs 51000/की सहयोग राशि दिया , भाई के आँख से आँसू आ गया , बोला कि मैं पहले अपने नजदीकी के रिश्तेदार के पास गया था लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा , आप जब भी याद करेंगे मैं आपके साथ रहुगा ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
3
love
1
funny
2
angry
0
sad
1
wow
0