पिता है परमात्मा तक पहुंचने का सबसे सुगम रास्ता: पल्लवी सुमन

डॉक्टर प्रशांत सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति पर राम की कृपा होती है उस पर समस्त सृष्टि की कृपा हो जाती है।

पिता है परमात्मा तक  पहुंचने का सबसे सुगम रास्ता:  पल्लवी सुमन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड स्थित तीन पाई टोला रुपस हनुमान मंदिर प्रांगण में सैकड़ों हनुमान चालीसा का वितरण स्वर्गीय प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन के स्मरण में किया गया । इस अवसर पर अनुमंडल के प्रख्यात होम्योपैथी डॉक्टर प्रशांत सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति पर राम की कृपा होती है उस पर समस्त सृष्टि की कृपा हो जाती है। कार्यक्रम में पल्लवी सुमन ने अपने उद्गार में कहा कि पिता परमात्मा तक पहुंचने का सबसे सुगम रास्ता है लेकिन लोग इस रास्ते  को पहचान नहीं पाते हैं।

कार्यक्रम के उत्तरार्ध में हर्षवर्धन सुमन ने बताया कि हनुमान जी सेवा भाव के सबसे बड़े तत्व हैं और हनुमान जी से हमें सेवा और भक्ति सीखनी चाहिए। समारोह का संचालन सुधीर व्यास ने किया तथा रामचरितमानस के कई प्रसंगों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।  धन्यवाद ज्ञापन कीर्तन प्रेमी अनिल सिंह ने किया तथा प्रखर समाजसेवी घनश्याम कुमार,गोविंद सिंह एवं आकाश कुमार की भावमय  भागीदारी रही।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0