स्कूल की छात्राओं को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग और केएचपीटी के सहयोग से दी गई जानकारी

स्कूल की छात्राओं को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक
स्कूल की छात्राओं को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक

अवधेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट//मझौलिया(प.च)। प्रखंड मुख्यालय स्तिथ राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सातवीं एवं आठवीं कक्षा की छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग एवं कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के सहयोग से  टीबी बीमारी के कारण एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी गयी।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के एसटीएस जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, वजन में कमी, बलगम में खून आना, भूख नहीं  लगने की शिकायत हो तो उन्हें तुरंत नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर जांच कराना चाहिए, यह सब टीबी के लक्षण हैं।जितेंद्र ने बताया कि यह जानलेवा भी है, लेकिन सही समय पर जांच एवं  नियमित दवा के सेवन से मरीज टीबी बीमारी से पूरी तरह ठीक होकर सामान्य जीवन यापन कर सकते है।कार्यक्रम में केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और  इलाज निःशुल्क की जाती है।डॉ घनश्याम  ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाज से समाप्त किया जा सकता है।मौके पर टीबी से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी छात्राओं द्वारा पूछा गया जिसका जवाब जितेंद्र कुमार और डॉ घनश्याम द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में पर दर्जनों छात्राओं  सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहें।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0