युथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव ने किया तृतीय सम्मेलन का उदघाटन

National Federation of Youth Federation inaugurated third conference

युथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव ने किया तृतीय सम्मेलन का उदघाटन

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)- ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन शेखपुरा जिला परिषद का तीसरा जिला सम्मेलन मंगलवार को जिला अध्यक्ष सुबिया देवी की अध्यक्षता में तथा नितीश कुमार गोलू के संचालन में संपन्न हुआ । सम्मेलन के प्रारंभ में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रभात कुमार पांडे ने झंडोत्तोलन किया तथा सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय सचिव संजीव कुमार सिंह ने किया । सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि देश का प्रथम युवा संगठन है, हम भगत सिंह के विचारों पर चलने वाले संगठन के लोग हैं ।ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन देश के अंदर नौजवानों की बेहतरी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा है ।हमारी लड़ाई सभी नौजवानों को रोजगार मिले या दस हजार रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता मिले ।समान स्कूल प्रणाली लागू हो , युवा आयोग और राष्ट्रीय युवा नीति की घोषणा हो, भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून को बनाने के  सवालों पर नौजवान संघ मजबूती से देश के अंदर लड़ रहा है । सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि कि आज देश की मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हम नौजवानों को संघर्ष तेज करना होगा ।आज जब देश के नौजवानों के पास रोजगार नहीं है, तब यह सरकार रोजगार के सवाल पर बात न करके संप्रदायिक मुद्दों में भटका रही है ।आज हिंदुस्तान में प्रत्येक 2 घंटे में 3 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, कितनी दुखद बात है । सम्मेलन के अंत में २१ सदस्य नई जिला परिषद का गठन हुआ ।जिसमें अध्यक्ष के रूप में गुलेश्वर यादव तथा उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान ,गौरव कुमार यादव , सचिव के रूप में नीधिश कुमार गोलू, सहायक सचिव के रूप में श्यामसुंदर चौहान, शशिकांत सुमन चुने गए । 7 से 9 फरवरी 2020 को नालंदा में हो रहे राज सम्मेलन के लिए 21 प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया । सम्मेलन में हुसैन, अवधेश रविदास, अफजाल , नीरज पासवान , तुषार कुमार,  अजीत कुमार , संतोष कुमार , परशुराम यादव सहित दर्जनों युवा नेता मौजूद थे ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0