स्कूल में पढ़ाई करने गई ग्यारहवीं की छात्रा युवक के साथ फरार,मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस फरार युवक के घर पर पहुंचकर उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए थाना ले आई है और फरार युवक के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।

स्कूल में पढ़ाई करने गई ग्यारहवीं की छात्रा युवक के साथ फरार,मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रिया सिंह की रिपोर्ट// बाढ़--अनुमण्डल के अगवानपुर उच्च विद्यालय में ग्यारहवीं की छात्रा पढ़ाई करने के लिए घर से तो निकली लेकिन फिर घर वापस लौटकर नहीं गई।छात्रा की सहेली से पूछताछ करने पर पता चला कि वह विद्यालय में अटेंडेंस बनाने के बाद विद्यालय से निकल गई। छात्रा की सहेली के बताएं अनुसार मंगर चक गांव के एक युवक के साथ लड़की फरार हो गई है।पुलिस से परिजनों ने जब शिकायत की तो पुलिस फरार युवक के घर पर पहुंचकर उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए थाना ले आई है और फरार युवक के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।पुलिस के मुताबिक युवक दिल्ली फरार हो गया है।जिसको लेकर लड़की के परिजन काफी परेशान हैं।वही लड़का पक्ष के परिजनों पर पुलिस दबाव बनाकर किसी भी हालत में लड़की को खोज निकालने के प्रयास करने में जुटी हुई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0