जमीनी विवाद के क्रम में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना का शिकार हुए मसुदन मामले में दो आरोपी को जेल

सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष घोसवरी थाना अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

जमीनी विवाद के क्रम में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना का शिकार हुए मसुदन मामले में दो आरोपी को जेल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दिनांक 22.08.22 को समय करीब 07:00 बजे पूर्वाह्न में घोसवरी थानान्तर्गत ग्राम ईशानगर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट एवं गोलीबारी होने की घटना प्रकाश में आई है जिसमें ग्राम ईशानगर निवासी मसुदन पासवान पे० चन्द्रिका पासवान की गोली लगने के कारण ईलाज के क्रम में मृत्य हो गई।इस सम्बंध में वादी केदार पासवान पे० चन्द्रिका पासवान सा० ईशानगर थाना घोसवरी थाना कांड संख्या- 151/23 विभिन्न सुसंगत धारा के तहत दर्ज किया गया है।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तथा कांड के सफल उद्वेदन हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष घोसवरी थाना अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय पहलुओं पर गहराई से जांच पड़ताल आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटा के अंदर दिनांक 24.08.23 को 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।उक्त टीम द्वारा छापेमारी करते हुए इस कांड के अन्य नामजद प्राथमिक अभियुक्त 01.अरविंद महतो पिता सियाशरण महतो 02.लालो महतो पे० स्व० ब्रह्मदेव महतो दोनों सा० ईशानगर थाना घोसवरी जिला पटना को दिनांक 27.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु छापामारी की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0