वीरेंद्र ट्रेडिंग में लगी भीषण आग से लाखों रुपए की क्षति का अनुमान

Estimates of loss of lakhs of rupees due to fierce fire in Virendra Trading

वीरेंद्र ट्रेडिंग में लगी भीषण आग से लाखों रुपए की क्षति का अनुमान
वीरेंद्र ट्रेडिंग में लगी भीषण आग से लाखों रुपए की क्षति का अनुमान

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)- विरेंद्र ट्रेडिंग ई-रिक्शा एवं स्कूटरी शोरूम जो शहर के अकबरपुर रोड में स्थित है।में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे शोरूम को जलाकर खाक कर दिया।वीरेंद्र ट्रेडिंग के मालिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 10 लाख रूपये की क्षति हुई है। 13 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बैटरी चार्जर इनवर्टर सहित कई चीजें जलकर खाक हो गई।शोरूम के अंदर रखे 13 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरी, चार्जर बैटरी जलकर खाक हो गए। मौके पर अग्निशामक की 3 गाड़ियां पहुंच कर आग पर घंटों मेहनत कर काबू पाया।गनीमत रही कि पीछे रखें आरा मशीन में लकड़ी तक आग नहीं पहुंचे अन्यथा और बड़ा नुकसान होता। बगल के पड़ोसी मसूदन कुमार तक पहुंचने से पहले ही अग्निशामक के दलों ने आग पर काबू पा लिया।

अग्निशामक दल के पदाधिकारी बिंदु बैठा के नेतृत्व में आग पर काबू पाया गया। उनके साथ गोपाल कृष्ण, मुरलीधर, सुमन अनुराग,बृजेश, राकेश और धर्मेंद्र अग्निशामक कर्मी साथ थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0