मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा शराब के 45 टेट्रा पैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
युवक के विरुद्ध अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- मद्य निषेध विभाग ने अवैध रूप से शराब की बिक्री शराब माफियाओं पर छापेमारी की। इसी क्रम में उन्होंने ऑफिसर चॉइस के 180 एमएल के 45 टेट्रापैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक संभवतः शराब को बैग में रखकर कहीं डिलीवरी करने के लिए कहीं जा रहा था। तभी पुलिस को शक हुआ, जिसके आधार पर उन्होंने बैग की तलाशी शुरू कर दी। बैग खोलकर देखने पर 180 एमएल के 45 टेट्रापैक बरामद किया गया।युवक के विरुद्ध अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






