एन आई कार्य में आई तकनीकी खराबी से रेल परिचालन 45 मिनट तक रहा बाधित

बाद में ओबीएच नन इंटरलाॅकिंग सिस्टम सही होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

एन आई कार्य में आई तकनीकी खराबी से रेल परिचालन 45 मिनट तक रहा बाधित

पटना--दानापुर रेल मंडल के अथमलगोला और बाढ स्टेशन पर होम ओबीएच नन इंटरलाॅकिंग का कार्य शनिवार को शुरू हुआ जो रविवार तक जारी था।इसी क्रम में सोमवार अहले सुबह बाढ़ अथमलगोला स्टेशन के बीच अचुआरा हाॅल्ट के पास नवनिर्मित ओबीएच में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पूरा पैनल सिस्टम डैड हो गया। जिसके चलते अप एवं डाउन लाइन में लगभग 45 मिनट ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा ( 06:30 से 07:15)। मौके पर ही अथमलगोला स्टेशन पर तैनात रेलवे की तकनीकी टीम नें इसे 45 मिनट की कडी़ मशक्कत के बाद ठीक किया। जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन सुबह 07:15 में जाकर सुचारु रूप से चालू हुआ। इस दरमियान डाउन लाइन में बख्तियारपुर लिंक में जनशताब्दी, बख्तियारपुर जं में दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी, अप लाइन में मोकामा फास्ट मेमू अचुआरा हाॅल्ट,मोकामा दानापुर शटल बाढ़,साउथ बिहार मोकामा अन्य ट्रेनें विभिन के पर खडी़ रही तथा कार्यालय पहुंचने वाले यात्री हलकान रहे।बाद में ओबीएच नन इंटरलाॅकिंग सिस्टम सही होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0