बाढ़ स्टेशन के निकट मालगाड़ी का कपलिंग टूटने से बोगियां दो भाग में बंटी,बड़ा हादसा टला

हादसा देखकर लोगों ने जब शोर मचाया तो इसकी जानकारी रेल विभाग को हुई।

बाढ़ स्टेशन के निकट मालगाड़ी का कपलिंग टूटने से बोगियां दो भाग में बंटी,बड़ा हादसा टला

पटना--दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशन के बीच बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 10:00 के आसपास प्लेटफार्म संख्या 03  से जैसे ही मालगाड़ी खुली वैसे ही बेढ़ना पश्चिम गुमटी के पास अप लाइन पर जा रही माला गाड़ी दो हिस्से में बट गई।गुमटी का फाटक बंद था। इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई। यह हादसा देखकर लोगों ने जब शोर मचाया तो इसकी जानकारी रेल विभाग को हुई।बाद में मालगाड़ी के डब्बा को पीछे कर बोगी को जोड़ने की कवायत शुरू हुई। रेलवे के कर्मियों द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते करीब आधे घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहा। बताया जा रहा है की दो बोगियों के बीच लगी कप लिंक टूटने के कारण ऐसा हुआ है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0