पेयजल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, बिजली की भी है समस्या ।

पेयजल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, बिजली की भी है समस्या ।
पेयजल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, बिजली की भी है समस्या ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) --जिले के अरियरी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जखौर गांव में पेयजल की समस्या काफी गहरा गया है ग्रामीणों का आरोप है कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजनाओ में से इस गांव को नल जल नही मिल पाया है वही बिजली के लिए ट्रांसफार्मर तो लगाया गया है लेकिन किसान पटवन के लिए खम्भे खूंटे के जरिये बिजली ले जा रहे है जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना से इनकार नही किया जा सकता है वही गांव में पानी के लिए एक चापाकल है जो खराब होता है तो ग्रामीण उसे खुद बनाकर पेयजल की किसी तरह से पूर्ति कर लेते है इस गांव में 60 घरों की आबादी है लेकिन पेयजल के लिए गांव के सरकारी स्कूल का चापाकल को इस्तेमाल किया जाता है वही ग्रामीण जनता यह आरोप भी लगा रही है कि सात निश्चय योजनाओ में से हर घर नल का जल के तहत बोरिंग गाड़ा जाना था लेकिन जखौर के इस गांव से इस बोरिंग को हटा दिया गया जिससे ग्रामीण काफी नाराज है अब देखना यह लाजमी होगा कि जिला प्रशासन इसे किस स्तर पर लेती है और यह बड़ा सबाल उठता है कि क्या बिहार सरकार वर्तमान में ग्रामीणों की पेयजल पूर्ति के लिए क्या कुछ पहल कर पाती है ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0