पुलिस को चकमा देकर बाढ़ सदर अस्पताल से शराब मामले का आरोपी कैदी फरार
उसको दोबारा धड़-पकड़ करने के लिये चारों तरफ छापेमारी शुरू कर दी गयी है।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शुक्रवार को बाढ़ के सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा एक कैदी को मेडिकल जांच के लिए लाया गया।जहाँ पुलिस को चकमा देकर कैदी सोनू कुमार फरार हो गया। बताया जाता है कि सोनू कुमार एक दिन पहले मद्य निषेद विभाग की पुलिस के द्वारा चार बोतल शराब के साथ पकड़ा गया था। जिसे अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के दौरान उसे कोरोना जांच करने के लिये बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया।जहाँ पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए उसे चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के हिरासत से कैदी के भाग जाने के बाद अब पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। उसको दोबारा धड़-पकड़ करने के लिये चारों तरफ छापेमारी शुरू कर दी गयी है। फिलहाल लोग यह सुनकर अचंभित है कि पुलिस की हिरासत में रहते एक अदना सा शराब कारोबारी कैदी फरार हो गया है। सोनू कुमार बेगूसराय जिला के हरपुर गांव का निवासी है।
Click Here To Read More