बाढ़ स्टेशन के पास हर दिन आरपीएफ की मौजूदगी में कोयले की चोरी
मामले पर रेल प्रबंधन के कोई भी पदाधिकारी बोलने से गुरेज करते हैं।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल में एनटीपीसी निर्माण के बाद से कोयले की खपत हर दिन बढ़ गई है। हालात यह है कि प्रतिदिन 5 से 7 मालगाड़ी कोयला एनटीपीसी को जाती है।
जिसके चलते बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बूढ़ाउद्दीन चक गांव के पास मालगाड़ी लगी रहती है और आसपास के ग्रामीणों के द्वारा विशेषकर महिला और बच्चों के द्वारा मालगाड़ी के डिब्बे से छड़ के माध्यम से कोयले को नीचे गिराया जाता है और फिर उसे इकट्ठा कर बेचा जाता है। जिससे प्रतिदिन हजारों रुपए का नुकसान एनटीपीसी प्रबंधन को हो रहा है। हैरत की बात है कि यह सब आरपीएफ के जवानों के आंख के सामने होने के बावजूद भी इस गोरखधंधे को रोका नहीं जा रहा है। मामले पर रेल प्रबंधन के कोई भी पदाधिकारी बोलने से गुरेज करते हैं।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






