बड़ी खबर --झूठे मुकदमे में फंसाने का फर्जी पत्र भेज कर धन उगाही करने के मामले का भंडाफोड़

थांनाध्यक्ष के अनुसार गिरोह के द्वारा अभी तक दर्जनों लोगों से लाखों रुपये की उगाही किये जाने का अनुमान है।

बड़ी खबर --झूठे मुकदमे में फंसाने का फर्जी पत्र भेज कर धन उगाही करने के मामले का भंडाफोड़

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।युवक उस गिरोह से जुड़ा हुआ था जो वरीय पदाधिकारियों का धौंस दिखाकर फर्जी तरीके से झूठे केस में फंसाने की बात करते हुए लोगों से धन उगाही का कार्य करता था।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया की थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव निवासी राकेश कुमार द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया था।जिस के अनुसार वादी से फर्जी तरीके से तैयार पत्र भेजकर और मामले को सुलझा ने में मदद करने के नाम पर पहले 5000₹ उसके बाद 30000 की ठगी कर ली गई।इतना ही नही अन्य मामले में फंसने की बात करते हुए और पैसे की भी मांग की जा रही थी। इससे परेशान राकेश कुमार ने थाना पुलिस को लिखित रूप से जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई।जिसके अनुसंधान के क्रम में बुधवार को अथमलगोला थाना की पुलिस की गिरफ्त में गिरोह का एक सदस्य करजान निवासी यीशु कुमार आया।जिस से पूछताछ करने पर पूरे मामले का भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली। दर्ज मामले में खुसरूपुर निवासी प्रवीण कुमार सहित 3 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वरीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न कार्यालय के दर्जनों फर्जी मुहर एवं दस्तावेज हाथ लगे हैं।साथ ही उसके जप्त मोबाइल में भी पूरे फर्जीवाड़े की कहानी भरी हुई है।जिसकी जांच की जा रही है।उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र के ही नही खुसरूपुर सहित विभिन्न हिस्से के दर्जनों लोग इस फर्जीवाड़े के शिकार हुए हैं।गिरोह द्वारा निर्दोष लोगों को झूठे केस में फंसाने से संबंधित फर्जी पत्र भेजकर और उस मामले को सुलझाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी की गई है।जिस की भी जांच जारी है।गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0