मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले ट्रक खलासी की उसी ट्रक से दबकर मौत।

मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले ट्रक खलासी की उसी ट्रक से दबकर मौत।

https://youtu.be/d94ZqMuEYRQ

मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले ट्रक खलासी की ट्रक से दबकर हुई मौत

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - जिले के अरियरी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत महावत गांव का युवक नीतीश कुमार पिछले एक साल से नालन्दा जिले के काली बिगहा गांव निवासी श्रवण यादब के ट्रक नम्बर JH02AN9309पर खलासी का कार्य करता था।

जिसकी उसी ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी।इसकी सूचना दूसरे ट्रक चालक के द्वारा खलासी नीतीश के परिजनों को सूचना फोन के माध्यम से दिया गया। दूसरे ट्रक ड्राइवर ने बताया की समस्तीपुर जिले के मोरदीबीघा गांव के समीप जिस ट्रक पर खलासी का कार्य करता है।उसी ट्रक से चपकर खलासी नीतीश की मौत हो गयी है। परिजनो ने मीडिया को बताया है कि रात करीब 11 बजे घटना स्थल पर पहुँचने के बाद देखा कि मेरा भतीजा मरा पड़ा है। और समस्तीपुर की पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।

परिजनों ने लगया लापरवाही का आरोप।

परिजनों ने अपने लिखित शिकायत में ट्रक का चालक वारसलीगंज के अदालपुर गांव निवासी रामाशीष यादव पर यह आरोप लगाया है कि यह घटना ट्रक चालक के लापरवाही से हुई है।मृतक नीतीश के परिजनों के लिखित शिकायत के बाद समस्तीपुर पुलिस ने शव का पोष्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया है।शव को मृतक नीतीश के परिजनों के द्वारा गांव पर लाते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।परिजनों ने सरकार से उचित मुआबजे की मांग कि है ।

आपको बतादें की मृतक इसी साल 2020 में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुआ था, मृतक उसी ट्रक में खलासी का काम करता था। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
3
wow
0