हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वरीय पुलिस अधीक्षक पटना व नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन पर एक टीम गठित किया गया।
अरविंद कुमार की रिपोर्ट//मसौढ़ी--धनरूआ थाना क्षेत्र के शिवुचक गांव में बीते गुरुवार को एक युवक का शव उसके घर से बरामद किया गया था।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शिवुचक गांव निवासी रघुवीर मांझी के 30 वर्षीय पुत्र उमेश मांझी उर्फ भुंडल मांझी के रूप में की गई थी।इस मामले में मृतक की पत्नी राजमहली देवी ने गांव के ही संजय मांझी व उनकी पत्नी पूनम देवी के खिलाफ अपने पति पर मारपीट कर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाई थी।घटित घटना के के उपरांत कांड को गंभीरता से देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना व नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन पर एक टीम गठित किया गया।जिसका नेतृत्व धनरूआ थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुमार कर रहे थे।जिसमे सशस्त्र बल को सम्मिलित कर गुप्तचर तकनिकी अनुसंधान और डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल के सहयोग से इस कांड में नामजद आरोपी संजय मांझी व उनकी पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Click Here To Read More