फाइनेंसर से लाखों रुपए लूट की घटना का 5 दिन के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन

इस घटना में कोताही बरतने वाले पैथर मोबाईल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।

फाइनेंसर से लाखों रुपए लूट की घटना का 5 दिन के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल-- सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 110 भदासी बाजार के समीप 4 अप्रैल को चिलचिलाती धूप में दोपहर का फायदा उठाकर तीन बाइक सवार लुटेरों द्वारा एक फाइनेंसर से लाखों रुपए लूट कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद पुलिस लगातार रुपए की बरामदगी और लुटेरों को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी अभियान चला रही थी उसी दरमियान पुलिस ने तत्परता के साथ महज 5 दिनों के अंदर ही मामले का उद्भेदन कर लिया है। और लूटे गए रकम , देसी कट्टा और जिंदा कारतूस और दो बाइक के साथ चार लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि एक युवक गुंजन यादव, पिता शिव लखन यादव, ग्राम बंदा  थाना-नोहटा, जिला-रोहतास के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया था की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात लोगो के द्वारा भदासी बाजार के समीप डरा धमका कर सुमसान जगह पर मोटरसाईकिल रुकवाया गया और डिक्की से केश बैग और सेमसंग टैब एवं स्कैनर निकाल कर फरार हो गये। जिसको लेकर अरवल थाना कांड सं0-180/2023, धारा 392 दर्ज किया गया। जिसके तुरंत बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे हैं जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी और तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा 6 सदस्य टीम गठित कर जिला आसूचना इकाई, अरवल के टीम तथा अनुसंधानकर्ता  संजीव कुमार राय के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, फुटेज एनालाइसिस एवं आसूचना संकलन करते हुए दर्जनों जगह पर छापेमारी अभियान चलाकर कांड का उद्भेदन किया और चार लुटेरा समेत दो मोटरसाइकिल एक लोडेड देसी कट्टा 9 जिंदा कारतूस 6 खोखा और तो और लूटी गई ₹161666 रुपए में से ₹64950 रुपए बरामद कर लिए गए और साथ में लूटी गई सैमसंग टैब सहित लुटेरों के पास से 5 मोबाइल और गले का चैन भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

एसपी के द्वारा बताया गया कि शिकायतकर्ता गुंजन यादव भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी में कार्य करते हैं और रोजगार को लेकर गांव देहात में लोगों को लोन देने और लोन का पैसा वसूलने का काम करते थे इससे पहले 2019 में लगातार तीन बार इसी कंपनी के कर्मियों के साथ इस तरह की लूट की घटना का अंजाम दिया गया था लेकिन बदकिस्मती से चौथी बार उसी फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ लुटेरों ने लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए हैं लेकिन इस बार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए इस मामले में कड़ी मेहनत कर जिले के सभी थाने की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी कर घटना का उद्भेदन कर लिया गया और लुटेरों को पुलिस की पैनी नजर ने सलाखों के पीछे भेज दिया।
जिसमे 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई और भी इनके निशानदेही पर 3 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार, पिता- निर्भय लाल, अमन वर्मा, पिता लालदेव सिंह, दोनों एक ही गांव लोदीपुर, थाना करपी, जिला-अरवल, लालू कुमार उर्फ श्रीकांत, पिता- शिवदयाल बिंद, बेलदारी बिगहा, थाना-खिरी मोड़, जिला-पटना, तथा मनीष कुमार, पिता शिवनंदन सिंह, टेकारी, थाना-किंजर, जिला-अरबल को गिरफ्तार किया गया। 
पूछताछ के उपरांत बताया गया कि सभी लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तफ्तीश और अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।और एसपी के द्वारा बताया गया कि इस घटना में कोताही बरतने वाले पैथर मोबाईल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है और कड़ी मेहनत कर इस घटना को महज 5 दिनों के अंदर उद्भेदन करने वाले सभी पदाधिकारियों को विभाग के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0