पति पत्नी के बीच हुए विवाद से परेशान युवक ने ससुराल में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच में जुट गई है।

अरविंद कुमार की रिपोर्ट//मसौढ़ी--अनुमंडल अंतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र के भोलाचक गांव में पति पत्नी की झगड़े में ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के विरुपुर गांव निवासी राजबलम पंडित के 22वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई।जानकारी के मुताबिक सूरज अपने ससुराल आया हुआ था।रात्रि में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनो के बीच मारपीट होने लगा।परिजनों के द्वारा दोनों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया।उसके बाद सभी लोगों घर में सोने चले गए,उसी बीच सूरज ने अपने कमरे में जाकर कमरा बंद कर गले में फंदा डालकर पंखे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी परिजनों ने धनरूआ थाना को दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच में जुट गई है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






