मारपीट मामले में कारवाई नहीं होने पर डांसरों ने घेरा मशरक थाना,पुलिस दिखी लाचार,मुख्य सड़क जाम

प्रोग्राम में कुछ लोगों ने शराब के नशें में और प्रोग्राम समाप्त हो जाने के बाद भी नाच प्रोग्राम करने को लेकर मारपीट की घटना की।

मारपीट मामले में कारवाई नहीं होने पर डांसरों ने घेरा मशरक थाना,पुलिस दिखी लाचार,मुख्य सड़क जाम

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट//सारण--मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में शादी समारोह में आए नाच पार्टी में संचालक और डान्सर (पुरूष) से मारपीट की घटना में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा दो दर्जन से ज्यादा डांसरों के द्वारा मशरक थाना पुलिस का घेराव किया गया। जिसमें मशरक थाना पुलिस डांसरों के सामने लाचार दिखी। वही डांसरों ने मशरक महमदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर थाना परिसर के सामने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया।जिससे आवागमन ठप्प हो गया।और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामले में झमझम डांस म्यूजिकल ग्रुप डुमरी जामो जिला सिवान के संचालक ने बताया कि शादी समारोह में सिवान जिले के डंगरी मठिया गांव से मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में घुघनी महंतों के यहा आए थे।वही पर प्रोग्राम में कुछ लोगों ने शराब के नशें में और प्रोग्राम समाप्त हो जाने के बाद भी नाच प्रोग्राम करने को लेकर मारपीट की घटना की।

जिसमें वह और सभी डांसर घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। थाना परिसर में पहुंचे डांसरों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि रात्री में पुलिस के द्वारा बोला गया कि बिना रूपये दिए कोई भी कारवाई नहीं होंगी।इसी बात को लेकर वे भड़क गए और आक्रोशित होकर दर्जनों की संख्या में थाना पहुंच जमकर उत्पात मचाया। वही मौके पर थाना पुलिस लाचार दिखी।पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर गौतम कुमार ने मामले में डांसरों को स्थानीय लोगों की मदद से समझा बुझाकर कर मामले को शात कराया और आवागमन चालू कराया। उनसे आवेदन पत्र लिया और मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0