एटीएम से दो बार फर्जी तरीके से हुई पैसे की निकासी की शिकायत लेकर पीड़ित पंहुचा थाना।

एटीएम से दो बार फर्जी तरीके से हुई पैसे की निकासी की शिकायत लेकर पीड़ित पंहुचा थाना।

बाढ़--(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--सरकार एवं बैंक द्वारा विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता फैलाये जाने के बाबजूद भी एक छोटी सी गलती ही आपके बैंक खाता को पूरी तरह से खाली कर दे सकती है।इसीलिए एटीएम और नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करने वाले को सावधानी बरतने की जरूरत है।इसका ताजा उदाहरण बाढ़ में देखने को मिला है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के पश्चिमी मलाही गांव निवासी अमित राज पिता राम नंदन यादव के द्वारा बाढ़ थाना में एटीएम से गलत तरीके से पैसे दो बार निकाले जाने का शिकायत की गई है किए गए शिकायत में अमित राज का कहना है कि 4 जून को 1000 और दूसरी बार 4300 रुपये एटीएम के माध्यम से निकाल लिए गए जब उनके मोबाइल पर मैसेज आए तो उन्होंने इसकी शिकायत बाढ़ स्टेट बैंक से जाकर की है तो पता चला कि गुलजारबाग पटना इलाके से राशि की निकासी की गई है इस बाबत स्टेट बैंक शाखा और बाढ़ थाना में लिखित शिकायत की गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
1
wow
0