धान की फसल में भैंस चराने से रोका तो महिला किसान को बदमाशों ने बेरहमी से पिटा
फिलहाल घायल महिला का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

शेखपुरा--जिला के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार गांव में खेत की देखभाल कर रही महिला ने अपने खेत में पशु चराने से मना किया तो एक व्यक्ति ने महिला किसान पऱ हमला कर दिया। महिला ने आरोपी के रूप में लखन पासवान और उसका पुत्र जीतू पासवान के आलावे उसके चारों बेटों के बारे में कहा है की पिछले चार दिन से वे हमारे घर आकर हमको धमकी दे रहे थे और आज मेरे खेत में लगे धान की फसल में भैंस चरा रहे थे और इसका जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो बेरहमी से मुझे पिटा।फिलहाल घायल महिला का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।घायल महिला मजदूर किसान की पहचान प्रतिमा देवी के रूप में हुई है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






