बहन खुद को भी संभालना और मम्मी पापा को भी संभालना, इतना लिखकर इंटर के छात्र ने कर लिया आत्महत्या

माता-पिता की अधिक महत्वकांक्षा या फिर फेल होने के अवसाद में छात्र आत्महत्या तक कर लेते हैं।

बहन खुद को भी संभालना और मम्मी पापा को भी संभालना, इतना लिखकर इंटर के छात्र ने कर लिया आत्महत्या
शेखपुरा--बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए हैं इंटरमीडिएट रिजल्ट के बाद जहां कई छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है वहीं कुछ छात्रों को निराशा हाथ लगी है। इंटर में फेल होने वाले छात्रों द्वारा गलत कदम भी उठाने की खबरें आती रहती है। माता-पिता की अधिक महत्वकांक्षा या फिर फेल होने के अवसाद में छात्र आत्महत्या तक कर लेते हैं।ताजा मामला शेखपुरा नगर क्षेत्र के कच्ची रोड से प्रकाश में आया है, जहां इंटर में फेल होने वाला छात्र राहुल कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है।आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें अपने परिजनों से माफी भी मांगा है। सुसाइड नोट को परिवार वालों के द्वारा ही उसकी जेब से बरामद किया गया है।मृतक छात्र की पहचान लखीसराय जिला के रामचंद्र पुर गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक वह कच्ची रोड में रहकर इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद वह फेल हो गया। फेल होने के अवसाद में उसने मंगलवार की रात्रि ही जहर खा लिया था घटना के बाद आनन-फानन में पहुंचे परिजन ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फिलहाल लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं पुलिस द्वारा सुसाइड नोट को भी जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
सुसाइड नोट में लिखा था मैं राहुल कुमार अपने होशो हवास में आत्महत्या करने जा रहा हूं इंटर एग्जाम में फेल हो जाने की वजह से आत्महत्या करने जा रहा हूं बहन मुझे माफ करना जो भी गलती किया हूं अगले जन्म में भी तेरी जैसी बहन मांग लूंगा खुद को भी संभालना और मम्मी पापा को भी संभालना आगे उसने लिखा मम्मी पापा मैं बहुत ही टेंशन में हूं तब जाकर आत्महत्या कर रहा हूं, चाचा चाची मेरे को माफ कर देना भाई दोस्त तथा सारे रिश्तेदारों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं सब मिलकर मेरे मम्मी पापा और परिवार को संभाल लेना.
मृत युवक राहुल ने सुसाइड नोट में एक बड़ा खुलासा किया है सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा है कि चंदन दा के कारण वह आत्महत्या कर रहा है सेटिंग के नाम पर 27400 पेटीएम के माध्यम से मैंने उन्हें दिया था इसके बावजूद भी मैं फेल हो गया इसके बावजूद उनके द्वारा लगातार ₹12600 और भी मांगा जा रहा था इस लेन-देन और बातचीत का सारा सबूत मेरे मोबाइल में है इसके बाद सुसाइड नोट के सबसे नीचे में उसने अपना मोबाइल नंबर का पासवर्ड ट्रांजैक्शन हिस्ट्री आदि को भी लिखा है सबसे अंत में उसने लिखा है मेरे मां बाप भाई बहन किसी को कोई सजा ना दिया जाए ओके बाय राहुल कुमार
घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है पिता गोपाल सिंह ने बताया है कि राहुल कुमार मेरा सबसे बड़ा पुत्र था उन्होंने एक कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका पुत्र इतना बड़ा कदम उठा लेगा, मृतक के पिता ने प्रशासन से सुसाइड नोट में दर्शाए गए व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी किया है, बहरहाल इस घटना के बाद जिले भर में सनसनी मची हुई है अब देखना है या लाजिमी होगा कि शेखपुरा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ऐसे भ्रष्ट लोगों पर क्या कार्रवाई करती है जो सेटिंग के नाम पर छात्रों से अवैध उगाही कर रहे हैं। छात्र प्लस टू महावीर प्रसाद हाई स्कूल रामचंद्रपुर लखीसराय के रोल कोड 85038
रोल नंबर 230 300 58

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0