जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के आरोपी नक्सल गुड्डू शर्मा उर्फ मोटू पटना जिले से गिरफ्तार।

Naxal Guddu Sharma urf Motu arrested in patna by STF naksal guddu sharma accused in Jehanabad jail break kand

जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के आरोपी नक्सल गुड्डू शर्मा उर्फ मोटू पटना जिले से गिरफ्तार।
पटना / कुंदन पांडेय/बिहार STF  को बड़ी सफलता मिली , आपको बतादें की जहानाबाद जेल ब्रेक कांड समेत बिहार के दर्जनों थाने मे करीब 60 मुकदमे के बाद भी फरार चल रहे । कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा उर्फ अजीत शर्मा, उर्फ मोटू के नाम से कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा को गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया ।
 
जहानाबाद का रहने वाला है गुड्डू शर्मा।
 
 आपको बता दें कि  कुख्यात नक्सली  गुड्डू शर्मा  जहानाबाद जिले के गया जहानाबाद सीमा स्थित कड़ौना ओपी (आउट पोस्ट) क्षेत्र के मोकर गांव का रहने वाला है। STF ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल गुड्डू शर्मा को पटना जिले के दक्षिण  मसौढ़ी अनुमंडल  स्थित भगवानगंज थाना के इलाके से गिरफ्तार किया । आपको बता दें कि नक्सल के सूचना मिलने के आधार पर एसटीएफ ने गुड्डू शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें बुधवार के दिन जहानाबाद और दानापुर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और राइफल के साथ तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तारी हुई थी।
 

गुड्डू शर्मा बिहार रीजनल का भी है हेड।

एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा  बिहार नक्सली रीजनल कमेटी का भी सदस्य  है। नवलेश शर्मा पर सिरदल्ला, मुफस्सिल, रजौली, बराचट्टी और शकुराबाद समेत आधा दर्जन थानों में आर्म्स एक्ट, यूपीए एक्ट, विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है

बड़ी घटना को अंजाम देने की आशंका।

पकड़े गए तीनों नक्सली के पास से जो विस्फोटक सामान बरामद हुए हैं उससे पुलिस को आशंका है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे पकड़े गए तीनों नक्सली में से दो जहानाबाद और एक दानापुर का रहने वाला है।पकड़े गए तीनों नक्सली के पास से जो विस्फोटक सामान बरामद हुए हैं उससे पुलिस को आशंका है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे ,पकड़े गए तीनों नक्सली में से दो जहानाबाद और एक दानापुर का रहने वाला है,उनके पास से पुलिस कमांडो की वर्दी और रॉकेट लांचर बनाने का प्रारूप (नक्शा) भी मिला है। एसटीएफ की विशेष टीम ने जहानाबाद जिले के करौना ओपी अंतर्गत बिस्तौल से करौना निवासी परशुराम सिंह और दानापुर में रामजीचक निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने दानापुर के गजाधर चक में छापेमारी कर गौतम सिंह को गिरफ्तार किया। वह कड़ौना में बिस्तौल का निवासी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0