नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में परिषद भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक

बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, नगर परिषद् के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मद्य निषेध विभाग के उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह तथा नगर परिषद के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यगण शामिल हुए।

नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में परिषद भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--नगर परिषद् के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में बाढ़ शहर के अंदर चौक-चौराहों पर तथा मुख्य बाजार में अतिक्रमण को हटाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, नगर परिषद् के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मद्य निषेध विभाग के उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह तथा नगर परिषद के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यगण शामिल हुए। बैठक में बाढ़ के प्रमुख स्थलों, जैसे- उमानाथ मंदिर के आसपास, बाढ़ बाजार, कचहरी चौक, भुवनेश्वरी चौक, स्टेशन चौक, ढेलवागोसाई चौक एवं गुलाब बाग चौक के आसपास जितने भी अतिक्रमणकारी हैं, उस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी विचार किए गए। अतिक्रमण मुक्त कराने में बाढ़ थाना से सहयोग लेने की बात कही गई। वहीं बाढ़ के अंदर निबंधित वाहनों जैसे ई-रिक्शा तथा ऑटो का परिचालन पार्टीशन के अनुसार किए जाने की बात कही गई। वैसे ऑटो तथा ई रिक्शा, जो दो प्रखंडों के बीच चला करते हैं, उसका परिचालन स्टैंड शहर की बाहरी सीमा में रखा जाए, ताकि अपराध पर भी काबू पाया जा सके तथा किसी प्रकार की घटना होने पर उसका पता लगाना आसान हो। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने वैसे लोगों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है, जो निर्माण कार्य के लिए गिट्टी-बालू सड़क पर गिराकर हफ्तों छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है, वहीं सड़क पर गिट्टी-बालू गिराकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई तथा किसी भी सूरत में नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहनों से किसी भी प्रकार की वसूली पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु वाहनों के परिचालन को शहर के अंदर वन-वे करने का भी विचार किया गया। फिलहाल यह तय किया गया है कि स्टेशन जाने वाले वाहन एनएच होते हुए भुवनेश्वरी चौक होते हुए स्टेशन जायेंगे तथा स्टेशन से आने वाले वाहन भवानी चौक से होते हुए वाजिदपुर होते हुए हॉस्पिटल चौक होते हुए बाजार जायेंगे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि चौक चौराहों से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा तथा इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण मुक्ति अभियान की शुरुआत सोमवार से कर दी जायेगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0