शिक्षक एवं शिक्षिका के बेटे ने सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन
दोनो छात्र अथमलगोला निवासी अभिजीत और नौबतपुर निवासी हिमांशु के उज्जवल भविष्य की बीएन24लाइव करती है कामना

पंकज कुमार//प्रिया सिंह//पटना--चाहे जितनी भी अवरोध भरी जिंदगी क्यों ना हो, इरादा यदि बुलंद हो तो आपदा को भी अवसर बनाया जा सकता है।इसी सपने को साकार कर दिखाया है पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड क्षेत्र के चिरौरा गांव निवासी शिक्षिका अस्मिता सिंह के मेधावी बेटा हिमांशु राज और अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत करजान गावं निवासी शिक्षक अजित कुमार सिंह के सुपुत्र अभिजीत कुमार(97.6%) ने।जिन्होंने 97 प्रतिशत अंक लाकर अपने प्रखंड क्षेत्र का ही नही बल्कि जिले का नाम रोशन किया है।हिमांशु राज एवं अभिजीत ने विषम परिस्थिति में भी शिक्षा के प्रति अन्य छात्रों को कड़ी मेहनत कर बेहतरीन परिणाम हासिल करने की प्रेरणा दी है। मालूम हो कि मेधावी छात्र हिमांशु राज की माता अस्मिता कुमारी एक विद्यालय में शिक्षका हैं जबकि पिता अभिषेक आनंद किसान है।वहीं अभिजीत के पिता एक शिक्षक हैं और माता कुशल गृहणी।दोनों छात्र पढ़ाई के प्रति समर्पित व संघर्षशील रहे है।दोनो ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा है कि कुछ मलाल घोषित परिणाम में रह गया,लेकिन अथक प्रयास से इस भरपाई को पूरा करने में संकल्पित रहूंगा।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






