भीषण पेयजल जल आपूर्ति कि समस्या से जूझती पालीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए देवदूत बने पूर्व विधायक प्रत्याशी -सुनील यादव

जहा से जिस गांव हमें सूचना मिल रही है हमलोग वहां यथाशीघ्र ही पानी आपूर्ति की व्यवस्था कर भेजने का काम जनहित में निशुल्क कर रहे हैं।

भीषण पेयजल जल आपूर्ति कि समस्या से जूझती पालीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए देवदूत बने पूर्व विधायक प्रत्याशी -सुनील  यादव

पंकज कुमार की रिपोर्ट//पालीगंज--विधानसभा क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं में से एक पानी के लिए घोर संकट से दो चार हो रही है ।भूजलस्तर काफी नीचे चले जाने इस समय भीषण पेयजल आपूर्ति कि संकट से जूझ रही है।आमलोगों के लिए पीने के लिए पानी  शुद्ध जल के रूप में  आपूर्ति की बड़े इस समस्या से जूझ रही है । इस विकट परिस्थिति में देवदूत  बनकर उभरे पालीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे जुझारू समाजिक कार्यकर्ता के तौर सेवा भाव से आम जनता के लिए समय समय पर उनकी समस्याओं की समाधान के लिए कार्य करते रहने वाले सुनील यादव।वे इस जल संकट के निदान के लिए किसी संकट मोचन कम नहीं। हनुमान बनकर सामने आते पालीगंज विधानसभा के आम जनता के लिए शुद्ध जल आपूर्ति करने की बीड़ा उठाया है।जानकारी के अनुसार विगत चार दिनों से दर्जनों टैंकरोरी से प्रतिदिन शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था कर जिस जिस गावों से मिल रही सूचना के बाद आपूर्ति कर रहे हैं। जहाँ जहाँ पानी की टैंकरोरी पहुंच रही है वहा के लोग पानी लेने के लिए भीड़ लग जा रही है। लोगों  मे  काफी उत्साह देखा जा रहा है यह आखिर क्यों न हो क्योंकि पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे यह किसी वरदान से कम नहीं है।अबतक कई गांवों में पानी की आपूर्ति की जा चुकी है।वहीं पालीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे जुझारू समाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव ने बताया कि यहां की जनता विगत 1 एक माह से घोर पानी की संकट से जूझ रही थी। हर दिन कहीं न कहीं से कोई न कोई गाव से यह खबर आ रही थी कि यहां पीने के लिए  पानी नहीं मिल रही है । सभी चापाकल और बोरिंग फेल हो चुके हैं। साथ सरकार की अति महत्वाकांक्षी नल जल योजना फेल हो चुकी हैं । इस विकट परिस्थिति में हमने यह काम लोगों की समस्याओं को देखते हुए जनहित में शुद्ध जल आपूर्ति करने की बीड़ा उठाया है।जहा से जिस गांव हमें सूचना मिल रही है हमलोग वहां यथाशीघ्र ही पानी आपूर्ति की व्यवस्था कर भेजने का काम जनहित में निशुल्क कर रहे हैं। अबतक बड़े पैमाने पर शुद्ध जल की उपलब्धता निस्वार्थ भाव से कर रहे है । आगे भी करते रहेंगे । सुनील यादव ने अपनी मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों आग्रह किया है की हमें सेवा करने का एक मौका दे ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0