मसौढ़ी में अलग-अलग जगह पर आगलगी की हुई घटना में लाखों का नुकसान

दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया।

मसौढ़ी में अलग-अलग जगह पर आगलगी की हुई घटना में लाखों का नुकसान

अरविंद कुमार चंद्रवंशी की रिपोर्ट//मसौढ़ी--थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर आगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। थाना क्षेत्र के कंसारा गोढाना के खंधा में आग की चपेट में आने से किसान की करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।आग की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।आग की लपटें खेत तक पहुंच गई तथा खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया।आग ने करीब 20 बीघा फसल को चपेट में ले लिया। आग से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस आगलगी की घटना में कंसारा गांव के किसान प्रभु यादव, ओमप्रकाश सिंह, नरेन्द्र कुमार, नागेन्द्र सिंह, सुजीत कुमार,  ललन सिंह गोढ़ना गांव निवासी घमंडी सिंह, धूरी रविदास, रामप्रसाद सिंह एवं अन्य लोगों का लगभग बीस बिगहा खेत में लगी गेंहू फसल जलकर राख हो गया। वही दूसरी अगलगी की घटना मसौढ़ी‌ के शाहाबाद गांव में हुई। गांव के चितरंजन शर्मा, राजकिशोर, जयकिशोर शर्मा,  शंभू शर्मा, रजनीकांत और सुनील शर्मा के खेतों में लगा गेंहू फसल जलकर भस्म हो गया। आग बुझाने का प्रयास शुरू में ग्रामीणों ने किया। मगर स्थिति भयावह देख अग्निशामक की दो गाड़ी पहुंचने पर आग बुझाया जा सका। तीसरी घटना थाना क्षेत्र के घटना बैरमचक गांव निवासी रामाशिष प्रसाद के घर में हुई। घटनावक्त परिजन सो रहे थे। आग बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने पर परिजन घर से भागकर जान बचाएं। फिर ग्रामीणों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग बुझाया। अगलगी घटना में घर में रखा पलंग समेत फर्नीचर, एलईडी  टीवी, बिछावन और नकद रुपये समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया। लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0