बिहार पुलिस खोज रही थी शराब की बोतल , मिला भारी मात्रा में कारतूस।

Nawada bus cheking

बिहार पुलिस खोज रही थी शराब की बोतल , मिला भारी मात्रा में कारतूस।

नवादा/ बिहार के नवादा में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गोलियों का खेप बरामद किया गया । बरामद गोलियों की संख्या 1000 बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस खेप को कोलकाता से पटना लाया जा रहा था। 

संयोग से हुई बरामद।

आपको बतादे कि गोलियों की खेप बिहार पुलिस के उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है।उत्पाद विभाग की टीम ने गोलियों को लेकर डिलेवरी देने पटना जा रहे शख्स को गिरफ्तार कर रजौली पुलिस के हवाले कर दिया है।वही बस के ड्राइवर और खलासी को भी हिरासत में ले लिया है।

कहा होना था डिलेवरी।

मिली जानकारी के अनुसार कायष लगाया जा रहा है कि बरामद गोलियों से पटना में दहशत फैलाने की साजिश अपराधियों द्वारा रचा जाना था । फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ किया जा रहा है, जिसके बाद ही मामले का खुलासा होगा।

बिहार पुलिस खोज रही थी शराब,

मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर रजौली चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच सामने से आ रही एक बस को उत्पाद विभाग की टीम ने रोका। जांच के दौरान टीम ने एक झोले से 1000 गोलियों को बरामद किया। झोले से  315 बोर की 500 गोली,  .32 बोर की 400 गोली और बंदूक की 100 गोलियां बरामद हुई। जिसके पास से गोलियों से भरा झोला बरामद हुआ था। तत्काल उसे गिरफ्तार करते हुए थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर समेत बस चालक और खालसी समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गया। फिलहाल कड़ी पूछताछ करके  पुलिस मामले का उद्वेभेदन करने में जुट गई है।

पूछताछ के कुछ अंश

 गिरफ्तार शख्स से पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसे गोलियों को पटना पहुंचाने के लिए कहा गया था। बड़ी मात्रा में गोलियों के बरामद होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कोलकाता से किसने ये गोलियां पटना पहुंचाने के लिए गिरफ्तार शख्स को दिया था और पटना में गोलियों की डिलीवरी कहां होनी थी। इस प्रकार के कई बिंदु पर जांच कर रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3