अथमलगोला में बैंक के सामने कतार में लगने के विवाद में फायरिंग
बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- अथमलगोला थानान्तर्गत करजान पंचायत के सर्यपुरा गावँ में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के निकट उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब कतार में खड़े होने के मामूली विवाद में फायरिंग हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा जनधन खातों में भेजी गई 500 रुपए की राशि,पेंशन और छात्रों के विकास से संबंधित राशि को निकालने के लिए बैंक खुलने के समय से लेकर बंद होने तक खाताधारकों की भारी भीड़ लगी रहती है।हालांकि बैंक और प्रशासन ने भीड़ पर नियंत्रण हेतु पर्याप्त व्यवस्था की है।
लेकिन खाता- धारकों की संख्या के सामने व्यवस्था बौनी साबित हो रही है।इसी क्रम जमा रकम की निकासी के लिए पंक्ति में खड़े होने के विवाद ने ऐसा तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष पर दूसरे ने फायरिंग कर दी।हालांकि गोली किसी को नही लगी।लेकिन भीड़ में अफरातफरी मच गई।तत्काल शाखा प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।तत्पश्चात थानाध्यक्ष उत्तम कुमार के निर्देश पर एएसआई दुर्गा पांडेय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के उपरांत घटना के संबंध में जानकारी ली।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिये गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए आधे दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है।पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुटी है।