पासवर्ड अपडेट करने के नाम पर किराना दुकानदार से ऑनलाइन 44877 की ठगी

किसी भी अनजान कॉल द्वारा बैंक से संबंधित जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड मांगे जाने पर शेयर न करें।

पासवर्ड अपडेट करने के नाम पर किराना दुकानदार से ऑनलाइन 44877 की ठगी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--प्रशासन एवं मीडिया के साथ ही बैंकों द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन ठगी से बचने की जानकारी दिए जाने के बाबजूद इस तरह के अपराध आये दिनों नजर में आ ही जा रहे हैं।ताजा मामला के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के काजी चक मोहल्ला स्थित एक किराना दुकानदार अक्सर पे फोन पर पैसे की लेनदेन किया करता था। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक फर्जी कॉल आया और पे फोन से जुड़ी बात करने के बाद उन्हें अपडेट करने की बात कही। दुकानदार ने जैसे ही पासवर्ड अपडेट किया की कई किस्तों में उनके खाते से 44877 रुपए निकल गए।जिसकी लिखित शिकायत बाढ़  पुलिस से की है  पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।इस चैनल के माध्यम से जनहित में यह जानकारी दी जाती है कि किसी भी अनजान कॉल द्वारा बैंक से संबंधित जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड मांगे जाने पर शेयर न करें।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0