कचड़ा गोदाम में लगी भीषण आग पर काफ़ी मशक्कत के बाद दो दमकल ने पाया काबू

नगर परिषद बने हुए 15 वर्ष हो गए पर चिरकुंडा नगर परिषद के पास अपना एक भी दमकल नहीं होने के वजह से दमकल पहुंचने में काफी विलंब हो जाता है। जिसके कारण आग का दायरा फैल जाता है।

कचड़ा गोदाम में लगी भीषण आग पर काफ़ी मशक्कत के बाद दो दमकल ने पाया काबू

रणधीर सिंह की रिपोर्ट//धनबाद/निरसा--चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित सुभाष नगर में अमन सिंह के कचरे के गोदाम इन्डज्योति फाईनटेक प्राईवेट लिमिटेड नामक गोदाम में कचड़े में भीषण आग पकड़ने की वजह से ऊंची धुएं का अंबार उठने लगा और शहर में चारों तरफ धुंआ धुंआ फैल गया और अफरा तफरी मच गई। चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे व भीषण आग को देखते हुए उन्होने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया।सूचना मिलने पर एसीडीपीओ रजत मनीक बाखला भी पहुंचे।मैथन वि पंचेत से दो दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।चिरकुंडा का आवासीय परिक्षेत्र होने के कारण यहाँ आग फैलने से बड़ी घटना हो सकती थी।आसपास में हजारों की जनसंख्या रहती है।लोगों में भी यह डर हो गया कि यह आग तेजी से फैल रही है।कहीं उनके घरों तक न पहुंच जाए लेकिन दमकल पहुंचने से आग पर कुछ ही क्षण में नियंत्रण पा लिया गया। आग कैसे लगी अभी तक सही रूप से पता नही चल पाया है।कचड़ा गोदाम में लगी आग से लाखों रू का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।चिरकुंडा नगर परिषद बने हुए 15 वर्ष हो गए पर चिरकुंडा नगर परिषद के पास अपना एक भी दमकल नहीं होने के वजह से दमकल पहुंचने में काफी विलंब हो जाता है। जिसके कारण आग का दायरा फैल जाता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0