पु अ नि सह थानाध्यक्षों को उच्चतर पद प्राप्त होने के बाद रिक्त हुए पदों पर पटना जिला के विभिन्न थाना को मिले नए थानाध्यक्ष
अथमलगोला, बेलछी,मरांची,सकसोहरा,पुनपुन,धनरुआ सहित कई कई थाना को मिले नए थांनाध्यक्ष
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा पुअनि धर्मेंद्र कुमार को एनटीपीसी थाना अध्यक्ष,ललित विजय को अथमलगोला,अनिल कुमार सिंह को बेलछी, राघवेंद्र नारायण सिंह को मराचीं, प्रहलाद कुमार को ओपी पंचमहल,कुंती कुमारी को सालिमपुर, निधि कुमारी को हाथीदह, राजेश कुमार को दनियावां, गंगा सागर सिंह को खुसरूपुर, रणविजय कुमार को रूपसपुर,अर्चना कुमारी सिंन्हा को नेउरा, प्रमोद कुमार साह को सिंगोड़ी,
सोनू कुमार को दुल्हिन बाजार,दुर्गेश कुमार गहलौत को रानीतालाब, विनोद कुमार को विक्रम,बलबीर कुमार सिंह को जानीपुर, सैफुल्लाह अंसारी खिड़ी मोड़,राहुल कुमार पिप्लावां, राजीव रंजन कुमार कादिरगंज,सितु कुमारी को पुनपुन,राजेश कुमार को धनरुआ,संजय कुमार को पियरपुरा, साजित अख्तर को घोसवरी तथा जितेंद्र कुमार को थांनाध्यक्ष सकसोहरा की नई जिम्मेवारी दी गई है।
Click Here To Read More