ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से जख्मी,इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।

अरविंद कुमार चंद्रवंशी की रिपोर्ट//मसौढ़ी--शनिवार की देर रात पटना गया रेलखंड पर तारेगना रेलवे गुमटी से दक्षिण गंगाचक मालिकाना के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मुहल्ले निवासी 40 वर्षीय विनय कुमार के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार तारेगना रेलवे गुमटी से दक्षिण रेलवे लाइन के पास युवक खड़ा था।उसी बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






