मशरक प्रखंड में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई।

मशरक प्रखंड में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई

मशरक प्रखंड में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई।

छपरा/सारण-(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)।:-- मशरक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। इस  बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि मशरक प्रखंड के किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद बीज या अन्य कृषि संबंधित समान विक्रय किया जाए।

इस बैठक में  कृषि प्रखंड पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर ने मशरक प्रखंड के सभी फर्टिलाइजर दुकानदारों के द्वारा दुकान में खाद बीज व अन्य सामान के भंडारण की जायजा लिया गया क्योंकि  कम स्टॉक को समय से पहले भंडारण कराया जा सके जिससे सभी किसान भाइयों को  सुविधा मिले। फर्टिलाइजर दुकानदारों के द्वारा मांग किया गया कि हम सभी लोगों को उचित मूल्य में सभी समान उपलब्ध कराया जाए जिससे हम लोग सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर किसानों को दे सके।

बैठक में उपस्थित भाजपा जिला कृषि मंत्री रवि रंजन सिंह मंटू ने दुकानदारों को आश्वस्त किया की आप लोगों की इस मांग को उच्च अधिकारियों से लेकर सरकार तक मेरे द्वारा पहुंचाई जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर, कृषि भाजपा जिला मंत्री रवि रंजन सिंह मंटू, कृषि समन्वयक राकेश रंजन, स्वर्ण खाद बीज भंडार मशरक ,श्रीराम खाद बीज भंडार मसरक, बिहार कृषि केंद्र मशरक, राधे फर्टिलाइजर मशरक, गणेश खाद बीज भंडार गोढना, कुशवाहा बीज भंडार डुमरसन, दुर्गा फर्टिलाइजर्स धवरीगोपाल, के दुकानदार मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0