चक्रवाती तूफान के कारण हुई भारी बारिश में डूबे प्याज की फसल उपजाने वाले किसानों के अरमान।

Arms of farmers growing onion crop submerged in heavy rains due to cyclonic storm

चक्रवाती तूफान के कारण हुई भारी बारिश में डूबे प्याज की फसल उपजाने वाले किसानों के अरमान।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-अनुमण्डल अंतर्गत बाढ़ प्रखंड के धनवा मुबारकपुर पंचायत में 2 दिनों की बारिश ने किसानों के प्याज को कमर भर पानी से भी ज्यादा पानी में डूबा दिया जिसके चलते इनका सारा का सारा फसल डूब कर बर्बाद हो गया सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगे फसल पूरी तरह से तहस-नहस हो गया अब कुछ लोग नदी की धार में पानी के ऊपर तैर रहे प्याज को इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं लेकिन यह प्याज किसी काम का नहीं ना तो इसका कीमत मिलेगा और ना ही इसे बचा कर रखा जा सकता है क्योंकि यह पानी में डूबा हुआ कि प्याज बहुत जल्दी सर जाने का डर है/ हर किसान की आंखों में आंसू भरा हुआ है किसानों का अब डर लगता रहा है कि वह महाजन और बैंक का पैसा कैसे चुकाएंगे उनके घरों में शादी विवाह सब रुक जाएगा बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाएगी और यहां तक कि खाने को भी अनाज नहीं जुटा पाएंगे ऐसी परिस्थिति में किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है मुआवजे नहीं मिलने के हालात में किसानों ने आत्महत्या तक करने की धमकी दी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0