लगातार हो रहे बारिश से पूरा छपरा शहर  झील में तब्दील।

लगातार हो रहे बारिश से पूरा छपरा शहर  झील में तब्दील

लगातार हो रहे बारिश से पूरा छपरा शहर  झील में तब्दील।

छपरा/सारण(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट):-मानसून के आगमन के साथ ही लगातार हो रही बारिश से छपरा शहर पूरी तरह झील में तब्दील हो गया है।जिससे वाहनों की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।।कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण किसी भी इलाको में जाने हेतु मुख्य सड़क पर 2 से 3 फ़ीट पानी लगा हुआ है।

वहीं डबल डेकर के निर्माण कार्य को लेकर भिखारी चौक से गाँधी चौक, मौना चौक ,नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड कोनिया माई के मंदिर तक जगह जगह गढ़ा खोदकर छोड़ दिया गया है।जिसके कारण उस रास्ते पर राहगीरों का चलना खतरा से खाली नहीं है।एस डी ओ ऑफिस, छपरा कचहरी, गुदरी बाज़ार, श्याम चक,प्रभुनाथ नगर,सहित कई रिहायसी इलाकों में पानी घुस गया है।लोगो का मानना है कि यहाँ नेताओं के विकास का पोल खुल गया है।शहर में जलजमाव के कारण राहगीरों को दोपहिया ,चारपहिया वाहन या पैदल चलने में भी भाड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वही नगरपरिषद कुछ जगहों पर जल निकासी में लगा हुआ है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0