मशरक मुख्य डाकघर मे कई दिनों से लिंक फेल होने से उपभोक्ता परेशान ।

मशरक मुख्य डाकघर मे कई दिनों से लिंक फेल होने से उपभोक्ता परेशान ।

सारण(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)--मशरक मुख्य डाकघर मे करीब सात से आठ दिनों से लिंक फेल रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा  हैै। डाकघर के चककर लगाते लगाते लोग अब हार चुके हैं।मशरक डाकघर के पोस्टमास्टर रामाकांत सिंह ने बताया कि बीएसएनएल के केबल मे खराबी होने के कारण ऐसा हो रहा है।विभाग को सूचित कर दिया गया है। विभाग से नही हुआ तो अपने स्तर से भी प्रयास करूंगा। दो से तीन दिन में फिर से नियमित कार्य शूरू हो जाएगा ।वहीं ज्वाहर रावत एन एस ऐजेंट ने बताया कि लिंक बाधित होने से फिक्स डिपोजिट व आर डी आदि काम बाधित हो रहा है।वहीं डाकघर की एक ग्राहक ललिता देवी ने कहा कि चारपांच दिन से पोस्टआफिस का चक्कर काटते काटते अब हम हार गये है। हमारे नाती का तबियत खराब है मगर पैसे के अभाव मे इलाज नहीं हो पा रहा है । मशरक मुख्य डाकघर परिसर मे विगत कई साल हो गया एटीएम को लगे।मगर उसका एक दिन भी उपयोग नहीं हुआ।सिर्फ डाकघर परिसर के शोभा बढाने के अलावा किसी कार्डधारकों को कोई लाभ नहीं है ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0