अथमलगोला में बने कोरंटिन सेंटर में रह रहे ,2 दिल्ली प्रवासियों का कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव।

अथमलगोला में बने कोरंटिन सेंटर में रह रहे ,2 दिल्ली प्रवासियों का कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव।
बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) ---कोरनो संक्रमण का काला साया अब नए इलाकों में भी फैलने लगा है।इसी क्रम में अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड प्रशासन द्वारा कार्यरत दो कोरेन्टीन सेंटर में से एक श्री फौजदार सिंह हाई स्कूल मे आवासित दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की जहां नींद उड़ गई है।
वहीं आम जनमानस के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रितिका सहाय ने बताया कि सेंटर में आवासित लोगो मे से 9 लोगो का स्वास जांच हेतु पटना भेजा गया था।जिसमे से दो कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं।ये दोनों लोग 18 सदस्यीय दल के साथ दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे।बिहार की सीमा पर से लौटने के क्रम में जिला परिवहन की बस से ये एक जागरूक नागरिक की तरह 9 मई को अथमालगोला कोरेन्टीन सेंटर पहुंचे।
प्रतिदिन होने वाले नियमित जांच में संदिग्ध 9 मरीजों का स्वास जांच हेतु लैब भेजा गया था।जिसमे से 2 की जांच पॉजिटिव आते ही केंद के अंदर और बाहर सतर्कता बढ़ा दी गई है।एक कि उम्र लगभग 60 वर्ष है। जबकि दूसरे का 45 वर्ष है।दोनों मरीजों को विशेष वाहन के द्वारा बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल तत्काल भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से पैनिक होने की जरूरत नही है।बल्कि सतर्क और जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।जो भी प्रवासी आ रहे हैं।उन्हें होम कोरेन्टीन या प्रशासन द्वारा संचालित कोरेन्टीन सेंटर में रहने को प्रेरित करें।सेंटर पर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच ,भोजन और ठहराव की बेहतर व्यवस्था की गई है।
यहां मात्र 21 दिन के ठहराव से उनकी तो सुरक्षा तो होगी ही साथ ही साथ समाज भी सुरक्षित रहेगा।वक्त ऐसा आगया है कि छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।इसीलिए लापरवाही न दिखायें।और प्रशसन का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
6
wow
1