बाढ़, बेलछी,अथमलगोला, में कोरोना का कहर जारी, आज भी मिले कोरोना पोजेटिव मरीज।

बाढ़, बेलछी,अथमलगोला, में कोरोना का कहर जारी, आज भी मिले कोरोना पोजेटिव मरीज।
बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना संक्रमण ने बाढ़ अनुमंडल के भी कई हिस्सों में अपना काला साया फैला ही दिया।इसमे कोई शक नही की कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार जारी।प्रतिदिन इसके आंकड़े में इजाफा ही होता जा रहा है। जो प्रशासन के साथ ही आमजनता के लिए भी चिंता का विषय है।लेकिन इससे घबड़ाने की जरूरत नही है।क्योंकि पूरा सरकारी तंत्र इस आपदा की घड़ी में सजगतापूर्वक सहयोग कर रहा है।
रविवार को बाढ़ अनुमंडल में कोरोना ने अपनी दस्तक दी।इस दिन ट्रेनिग कॉलेज केंद्र से 4,सदर अस्पताल से 1,पंडारक से दो जबकि बेलछी प्रखंड से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई।
जिसमें से बेलछी के मरीज की मौत हो चुकी है।यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा।इस दिन अथमलगोला प्रखंड से 2 और बेलछी से एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इस तरह से अनुमंडल में संक्रमितों का आंकड़ा 11 पहुंच चुका है।जिसमे से एक कि मौत हुई है।इसके मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन ने बाढ़ स्टेशन बाजार सहित प्रभावित इलाके को पूरी तरह से सील करते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि घबड़ाने की जरूरत नही है।सतर्क और जागरूक रह कर कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में फतह हेतु प्रशासन को सहयोग करें।अनावश्यक घर से बाहर निकल कर भीड़ का हिस्सा न बने।
आप के सुरक्षित रहने से ही समाज और देश सुरक्षित रह सकता है।प्रवासियों को प्रशासन द्वारा संचालित केंद्र या होम कोरेन्टीन हेतु प्रेरित करें।साथ ही प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
9
wow
0