बिहार फ़स्ट बिहारी फस्ट कार्यक्रम के तहत चिराग पासवान पहुंचे शेखपुरा

Sheikhpura reached Chirag Paswan as part of Bihar First Bihari Fest Program

बिहार फ़स्ट बिहारी फस्ट कार्यक्रम के तहत चिराग पासवान पहुंचे शेखपुरा

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -- बिहार फस्ट बिहारी फस्ट कार्यक्रम के तहत जमुई क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान शनिवार को शेखपुरा पहुंचे।शेखपुरा के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि बिहार में तमाम बिकास के मुद्दों पर लोजपा हमेसा आबाज उठाती आई है।और आगे भी उठाती रहेगी ।वही मीडिया के सवाल पर सांसद ने कहा कि शेखपुरा विधान सभा मे विधायक प्रतिनिधि उतारने के लिये अभी कोई ठोस बात सामने नही आई है।लेकिन लोजपा ने इस बार विहार विधान सभा चुनाव में 143 सीटो पर चुनाव लड़ने का मंसा बना लिया है। सांसद ने कहा है कि अगर लोजपा के कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय पकड़ अगर पूर्ण देखी गयी तब शेखपुरा से भी लोजपा चुनाव लडेगी।वही सांसद चिराग पासवान ने लोजपा जिला कार्यलय शौकत मंजिल भवन में पहुंच कर आम जनता को सम्बोधित किया। साथ ही शेखपुरा में हड़ताल पर गए शिक्षको की फरियाद भी सुनी। और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया गया कि उनके हित की सोच को देखते हुए भी लोजपा इस बात को उचित तरीके राज्य सरकार तक जरूर पहुंचायगा। साथ उन्हें भरोसा दिलाया है कि शिक्षको के साथ भी न्याय होगा सभा को संबोधित करते हुए सांसद चिराग पासवान ने लोगो से 14 अप्रैल को आयोजित होने बाले कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में बिहार फस्ट बिहारी फस्ट में भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील भी किया है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0