बिहार के इन 8 जिलो में मिले है कोरोना पोजेटिव मरीज , कोरोना मरीजो की संख्या हुई 400 के पार।

बिहार के इन 8 जिलो में मिले है कोरोना पोजेटिव मरीज , कोरोना मरीजो की संख्या हुई 400 के पार।
पटना -/कुन्दन पांडेय/- पूरा देश समेत कोरोना वायरस के संक्रमण काल से गुजर रहा है। जिसके कारण देश के सभी राज्य लॉकडाउन में है। राज्यो की आकड़े की बात करे तो 1-2 राज्य को छोड़ कर लगभग राज्यो में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जो चिंता का विषय है।
21180 सैम्पलों की जाँच में 11 पोजेटिव।
बिहार की बात करे तो यहाँ भी लगातार कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जो अपने आप मे सवाल खड़ा कर रहा है।बिहार में आज 29/4/2020 को कुल 21180 कोरोना सैम्पलों की जाँच 5 बजे शाम तक की गई। जिसमे कुल 11 कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है। 
कौन से जिले से मिले है, पोजेटिव केस।
बिहार के जिन जिलों से कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है,वह इस प्रकार है,। 
(1) कोरोना के 2 पोजेटिव मरीज आरा के भालुहीपुर से मिले है।
(2)कोरोना पोजेटिव के दो मरीज बक्सर से मिले है,
 यहाँ पहले भी कोरोना के कई पोजेटिव मरीज मीले है।
(3) पटना से भी दो कोरोना मरीज मिले है।
(4) वही हम और भी जिले की बात करे तो वैशाली से 1,मधेपुरा 1 , औरंगाबाद 1,सीतामढ़ी 1 ,सासाराम से 1कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है।
आँकड़ा 400 के पार।
बिहार में 11 कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद अब बिहार में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या 403 पर पहुँच गया है। खुशी की बात आपको बतादें की आज 65 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अपने घर गए है।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0