लापवाही-शेखपुरा में बिना जांच ही कोरोना रिपोर्ट आया निगेटिव। विधायक के गांव का है ये हाल ।

लापवाही-शेखपुरा में बिना जांच ही कोरोना रिपोर्ट आया निगेटिव। विधायक के गांव का है ये हाल ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -जिला में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कई नमूने सामने आ रहे है ताजा मामला है शेखपुरा के मुरारपुर गांव का क्षेत्रीय विधायक के इस गांव में कल covid 19 की जांच के लिए कैम्प लगाया गया था जहाँ जहाँ कई लोगो का जांच भी किया गया लेकिन विधायक रणधीर कुमार सोनी के गांव का ही एक युवक बलबीर कुमार ने स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा है कि मेरा कोबिद 19 का जांच भी नही किया गया और रिपोर्ट निगेटिव आ गया बलबीर ने बताया है कि कल कोरोना जांच की शिविर मुरारपुर में चल रहा था जहां हम से मोबाइल का सिर्फ नम्बर लिया गया डॉक्टरो ने सेम्पल भी नही लिया और जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गया बिडम्बना यह है कि बिना जांच के रिपोर्ट निगेटिव आई कोई बात नही लेकिन इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नही तो और क्या कहेंगे वही बलबीर ने बताया है मुरारपुर गांव में शिविर लगाकर जांच की प्रक्रिया की जा रही थी जांच कराने के लिए इन्होंने भी रजिस्ट्रेशन करवाया और रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बारिश की वजह से यह जांच कराने के लिए शिविर में नहीं जा सके विलंब से जाने पर इनको जांच बंद होने की बात कही गई और सदर अस्पताल में आकर जांच कराने के लिए कहा गया वहीं शनिवार की सुबह इनके मोबाइल पर नेगेटिव पाय जाने का रिपोर्ट भैया गया अब बलवीर का कहना है कि जब उनका जांच ही नहीं हुआ तो रिपोर्ट कैसे आ गया इस तरह की गड़बड़ी को लेकर भी काफी परेशान नहीं हो रही है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच में आपाधापी में इस तरह की गड़बड़ियां को अंजाम दिया जा रहा है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0