जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के पेंडिंग आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के पेंडिंग आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश

पटना--जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने अप्रैल माह के खाद्यान्न के उठाव हेतु माइक्रो प्लान तैयार करने तथा उसे कार्य रूप देने का निर्देश दिया है ।इसके तहत गाड़ियों का आकलन करने, जीपीएस सिस्टम को लागू करने, गोदामों के खाद्यान्न भंडार की क्षमता  आकलित करने, उठाव का पंचायतवार रोस्टर तैयार करने संबंधी बिंदुओं के अनुकूल कार्य करने का निर्देश दिया ताकि उपभोक्ताओं को पारदर्शी एवं जवाबदेही के साथ ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण एवं राशन कार्ड के निष्पादन कार्य की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लंबित आवेदनों की समीक्षा कर अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि ऐसे राशन कार्ड जो स्वीकृत हैं और किसी कारणवश अभी तक निर्गत नहीं हो पाए हैं उनका भी जांच के उपरांत शीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अप्रैल ,मई ,जून माह के खाद्यान्न का पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित कराने हेतु अपर समाहर्ता आपूर्ति को प्रखंडवार स्पष्ट स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न के सुचारू वितरण संबंधी कार्यों के संपादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न के वितरण संबंधी प्रावधान तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं कंट्रोल रूम का नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0